सोनिया पर टिप्पणी करने वाले अर्णब पर हमला, दो गिरफ्तार

कांग्रेस ने देश भर में टीवी पत्रकार पर सौ से ज्यादा एफआइआर कराईं



मुंबई : पालघर में दो साधुओं समेत तीन लोगों की पीटकर की गई हत्या के मामले में टीवी पर बहस के दौरान सोनिया गांधी पर टिप्पणी करने वाले पत्रकार अर्णब गोस्वामी पर बीती रात घर लौटते समय हमला हो गया। पत्रकार के साथ चल रहे सुरक्षा कर्मियों ने दोनों हमलावरों को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया।


हमले की इस घटना पर केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री, विधि मंत्री और भाजपा अध्यक्ष ने तीखी निंदा की है। प्रेस कौंसिल आफ इंडिया ने भी हमले की निंदा करते हुए महाराष्ट्र सरकार से रिपोर्ट तलब की है। एडीटर्स गिल्ड ने भी इस हमले की निंदा की है। इस बीच टिप्पणी से भन्नाए कांग्रेसियों ने अर्णब के खिलाफ देश भर में सौ से ज्यादा एफआइआर दर्ज कराई हैं। इन एफआइआर के खिलाफ अर्णब की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी।


बुधवार रात अर्णब गोस्वामी अपनी } के साथ लोअर परेल स्थित स्टूडियो से घर लौट रहे थे, उसी समय बाइक सवार दो युवकों ने उनकी कार के आगे आकर बाइक रोक दी और बंद खिड़की पर मुक्के से प्रहार करने लगे। युवकों ने कार पर स्याही भी फेंकी। तब तक अर्णब के पीछे दूसरी कार में चल रहे उनके अंगरक्षकों ने तुरंत आकर दोनों युवकों को पकड़ लिया और उन्हें एन.एम.जोशी मार्ग पुलिस को सौंप दिया गया।


भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नड्डा सहित कई नेताओं ने निंदा करते हुए इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला करार दिया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि किसी भी पत्रकार पर किया जानेवाला कोई भी हमला निंदनीय है। इस बीच एडीटर्स गिल्ड ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। गिल्ड ने मुंबई पुलिस से हमला कराने वालों का पता कर गिरफ्तार करने की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के नाराज नेताओं कार्यकर्ताओं ने देश भर में अर्णब के खिलाफ एफआइआर दर्ज करानी शुरू कर दी हैं।